-गौ माता की पूजा हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा-मूलचंद शर्मा
-खुडाना में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप से खुलेंगे विकास के नए द्वार
-राजनीति मेरे लिए सेवा का जरिया-रामबिलास शर्मा
-हलके के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी-रामबिलास शर्मा

महेंद्रगढ़ : सुरेश पंचोली

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गौ माता की पूजा हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। हम सभी को गौ पूजा करनी चाहिए। सरकार गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गौ माता की रक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया है। शर्मा आज जिला के गांव खुडाना में गोपाष्टमी के पर्व पर बाबा जय रामदास गोशाला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने खुडाना गोशाला को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा महेंद्रगढ़ विधानसभा की सभी 10 गोशालाओं को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हमारी संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की गोशालाओं में गऊओं की अच्छी तरह से देखभाल हो इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी गोशालाओं के लिए 50 करोड रुपये वितरित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समानुपातिक विकास करवा रही है। दक्षिणी हरियाणा में गांव खुडाना में बनने वाली इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप के लिए सरकार गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। आईएमटी बनने के बाद न केवल यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि रामबिलास शर्मा केवल मेरे समधी ही नहीं बल्कि मेरे राजनीतिक गुरु भी हैं। इनके द्वारा कही गई कोई भी बात मेरे लिए आदेश के समान है। इस इलाके के लिए जो भी आदेश होगा वह हमेशा उसको पूरा करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि खुडाना में बनने वाली आईएमटी पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। इसके लिए 3 नवंबर को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्योग से संबंधित तमाम अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। रामबिलास शर्मा ने कहा कि वे भले ही चुनाव हार गए हैं लेकिन हलके के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। लोगों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। राजनीति उनके लिए सेवा का जरिया है। वह हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहेंगे।

इस मौके पर एसडीएम दिनेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, सतवीर यादव नौताना, निर्मला तवर, सतवीर उर्फ भैरो, ठाकुर ओमपाल सिंह, मोती सिंह एडवोकेट, मनजीत सिंह तंवर, राजेश सेठ, रणधीर पालड़ी पनिहारा, कैलाश पालडी, प्रकाश जाट, हरिओम तंवर, सरपंच सतवीर सेहलंग आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!