चंडीगढ़, 23 अगस्त-  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 24 अगस्त से शुरू हो रहे टोक्यो पैरालम्पिक्स में भाग लेने वाले 54 भारतीय खिलाड़ियों/एथलीटों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी पूरे दृढ़ निश्चय और मनोबल ऊंचा रखते हुए प्रतिबद्धता के साथ खेले, निश्चत रूप से वे अच्छा करेगें और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगें।

उन्होंने कहा कि हमारे 54 एथलीट सभी बाधाओं के खिलाफ अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता का एक महान उदाहरण हैं। इस पैरालम्पिक में हरियाणा से 19 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे न केवल अद्भुत खिलाड़ी हैं, बल्कि महान इंसान भी हैं जो जोश और सकारात्मकता से भरे हुए हैं।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत ने पैरालंपिक में अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राज्यपाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीतकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमारे युवा खेल को अपने जीवन के हिस्से के रूप में अपनाएंगे और अपना शत-प्रतिशत देंगे। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने हरियाणा के सभी शैक्षणिक संस्थानों से आहवान किया कि वे छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

error: Content is protected !!