डिप्टी सिविल सर्जन पहुंचे पटौदी और फर्रूखनगर अस्पताल. 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर चर्चा फतह सिंह उजालापटौदी। पटौदी नागरिक अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फर्रुखनगर में चिकित्सा अधिकारियों, सुपरवाइजरो व कर्मचारीयो द्वारा सीजनल बीमारियों, मानसून के दौरान फैलने वाले जलजनित रोग और सरकारी योजना के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य क्रार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग व उप सिविल सर्जन डॉक्टर सुधा गर्ग मौजूद रही। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं प्रोग्रेस रिपोर्ट का आंकलन किया गया। मीटिंग में डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाएं जाएं । परिवार नियोजन को बढ़ावा दे व लोगों को भी जागरूक करे , कि कोपर टी, निरोध, गर्भनिरोधक सुई, माला एन आदि हर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन व मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सेक्टर 10 गुरुग्राम, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी में महिला नलबंदी व पुरुष नसबंदी कैंप लगाए जा रहे हैं एवं विशेष प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसर बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुधा गर्ग ने बताया कि जुलाई माह डेंगू रोधी माह मनाया जा रहा है। जिससे तहत लोगो को जागरूक करना है कि मच्छरों को पनपने ना दे, लारवा नाशक दवाई पानी में डालें एवं स्प्रे व फागिंग भी समय≤ पर करवाएं। बुखार के हर मरीज की मलेरिया की जांच करे। हर गर्भवती महिला की अन्य जांच के साथ-हेपेटाइटिस बी व सी की जांच भी करें। लक्षण वाले मरीजो की भी इसकी जांच करें। अंत में दोनों सिविल सर्जन द्वारा स्टाफ से किसी तरह की दिक्कत, परेशानियों व अन्य कठिनाइयों, वेतन आदि के समय पर भुगतान बारे पूछा जिसमें सभी ने संतुष्टी मे हामी भरी। इस मौके पर पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डा नीरू यादव, कोविड 19 नोडल आफिसर एवं आई सर्जन डा सुशांत शर्मा, नर्सिंग हेड श्रीमति सुशीला, फर्रूखनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रणविजय यादव, डॉक्टर राजेश, अजय कुमार खंड शिक्षक, राजेंद्र व धर्मवीर स्वास्थ्य निरीक्षक व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे। Post navigation समरथ को नहीं दोष गुसाईं, बीजेपी के लिए कोविड प्रोटोकॉल नही : सुनीता वर्मा विकास कार्यो को गति देने में आ रही बाधाओं को दूर करने बैठक में पहुंचे एमएलए सत्यप्रकाश जरावता