चण्डीगढ,15 जून:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा,वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा व राज्य महासचिव आजाद गिल ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि परिवहन मन्त्री श्री मूलचंद शर्मा जी द्वारा जारी बयानों के तहत परिवहन विभाग में 809 साधारण नई बसों की खरीदारी को हाई पावर परचेज कमेटी से मंजूरी दिलवाने व वित्तीय विभाग से यार्ड मास्टर के 82 पदों को स्वीकृति दिलवाने तथा निरीक्षक से मुख्य-निरीक्षक के पदों पर प्रमोशन करवाने पर हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ, परिवहन निदेशक श्री वीरेन्द्र दहिया व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शत्रुजीत कपूर जी का स्वागत करता है।

उन्होंने कहा कि अगर 809 बसें विभाग में आ जाती हैं तो ये हरियाणा रोङवेज के लिए एक संजीवनी का काम करेंगी। क्योंकि आज विभाग में प्रयाप्त मात्रा में बसें न होने की वजह से हालात काफी खस्ता हैं। तकरीबन बसें अपनी समय अवधि व माइलेज पूरी कर चूकी हैं। अगर ऐसी बसों विभागीय नियमानुसार कन्डम किया जाता है तो विभाग में बसों की संख्या 2 हजार से भी कम रह जायेगी। इसलिए युनियन मांग करती है कि कम से कम 3 हजार बसें और खरीदकर विभाग में शामिल की जायें। युनियन विश्वास दिलाती है कि अगर सरकार हर साल 1 हजार बसें विभाग में शामिल करती है तो रोङवेज कर्मचारी प्रदेश के सभी गांवों के साथ-साथ अंतर्राज्यीय मार्गों पर भी सुचारू रूप से सेवा देकर विभाग को घाटे से उबारने का काम करेगें।

किरमारा, दोदवा व गिल ने बताया कि कार्यालय कर्मियों की लापरवाही या किसी लालच के कारण प्रदेश के लगभग सभी डिपुओं में कर्मचारियों के काफी मामले जैसे कि एरियर, एलटीसी, एसीपी, शिक्षा भत्ता, रात्रि भत्ता, मैडिकल बिल व अन्य अदायगी काफी समय से लम्बित पङे हुए हैं। कर्मचारियों द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब परिवहन निदेशक ने सभी डिपुओं में पत्र जारी करके कर्मचारियों के बकाया पङे सभी कामों को पुरा करके कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारी से शपथ पत्र देने का फरमान जारी करके एक सराहनीय काम किया है। इसके लिए भी संगठन परिवहन के आला अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है।

error: Content is protected !!