टिकट रिजर्वेशन ज्यादा से ज्यादा कि जाए: योगीता धीर

रविवार को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का किया दौरा.
समस्याओं को जोनल लेवल पर उठानें का दिया भरोसा

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 योगिता धीर जैडआरयूसीसी के द्वारा रविवार को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर दुष्यंत राजपूत, योगिनद्र सिह डीआरयूसीसी व अध्यक्ष, दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड, मास्टर के.पी सिंह व सुरेश भाटौटीया के साथ पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का दौरा तथा मुआयना किसा जाने के बाद यादव धर्मशाला हेलीमंडी मे दैनिक रेल यात्रियों कि शिकायतें सुनी और उनके समाधान करने का आश्वासन दिया। श्रीमती योगिता धीर ने कहा हि वह पब्लिक समस्याओं को जोनल लेवल पर उठाकर उनके समाधान करने कि कोशिश करेगी।

इससे पहले उनहोने यूनुस खान पटौदी रोड रेलवे स्टेशन सुपरिटेडेंट को कहा कि पैंसजर की रिजर्वेशन जयादा से जयादा कि जाए, जिससे कि पैसंजर को बार-बार टिकट विंडो पर नही आना पडे। उनहोने पटौदी रेलवे फाटक पर खडी रहने वाली मालगाड़ी को हटवाने का निर्देश दिया और टायलेट, साफ-सफाई का भी निरिक्षण किया और पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और पलेटफार्म नं  2 को सी सी करवाने के लिए निर्देश दिए । योगिता धीर ने स्थानीय स्टेशन के पास में ही बाबा हरदेवा मंदिर के भी दर्शन किए और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।

इस अवसर उनके साथ दुषयंत राजपूत, योगिनद्र चैहान डीआरयूसीसी , मास्टर के.पी, सुरेश भाटौटीया, एनआरएमयू के उपाध्यक्ष रतनलाल, वयापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग, अनिल खनगवाल, कृष्ण कुमार जीआरपी पटौदी चैकी इंचार्ज कृष्ण कुमार व नरेश कुमार थानेदार , विरेंद्र शर्मा, राजकुमार मिर्जापुर,स्टेशन मास्टर यूनुस खान  व अन्य लोग उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!