22 जिलों के लिए 159 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास चंडीगढ़ 20 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के हर जिले, खण्ड और ग्राम का समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए कल 1370 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं राज्य को समर्पित करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 21 मार्च यानी कल चंडीगढ़ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की 159 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 159 परियोजनाओं में से 897 करोड़ रुपये की लागत की 80 परियोजनाओं का शिलान्यास और 472 करोड़ रुपये की लागत की 79 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। Post navigation रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले एम्स निर्माण का रास्ता अब साफ : मंत्री डॉ बनवारी लाल नौकरी ही नहीं तो शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम पर ठगी क्यों ?