रमेश गोयत चंडीगढ़, 17 मार्च। देश भर के किसान पिछले तीन महीनों से भी ज्यादा समय से केन्द्र सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में अब तक लगभग तीन सौ किसान शहीद हो चुके हैं। परंतु यह बड़े खेद की बात है कि मोदी सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार अपनी हिटलरशाही व हठधर्मिता के चलते किसानों की जायज मांगे मानने के बजाए इन आंदोलनरत किसानों को आतंकवादी और देशद्रोही बताने पर तुली हुई है और इस अहिंसक आंदोलन को दबाने के तमाम हथकंडे अपना रही है। हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मोदी सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये की भर्त्सना करते हुए कहा कि मोदी सरकार को अहम छोड़ कर किसानों की बात सुननी चाहिए और तुरंत प्रभाव से कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने कुछेक बड़े उद्योगपतियों को नाजायज फायदा पहुंचाने के लिए देश को बेचने का काम कर रही है। हरियाणा विधान सभा में भाजपा-जजपा के मंत्रियों व विधायकों द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगाये जा रहे अनर्गल आरोपों का जवाब देते हुए बंसल ने कहा कि किसान किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है वह अपने नफे-नुकसान को भलीभांति समझता है। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार तीन काले कानून निरस्त नहीं कर देती तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर बोलते हुए कहा कि पैट्रोलियम पद्यार्थों की कीमतें तुरंत प्रभाव से घटाई जायें ताकि देश की जनता पर और अधिक आर्थिक बोझ न पड़े। विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। हरियाणा बेरोजगारी में देशभर में प्रथम स्थान पर है। भाजपा-जजपा के नेता चुनावों के समय रोजगार देने की बातें करते नहीं थकते थे परंतु सत्ताधारी गठबंधन पिछले वर्ष मुहैया कराये गए रोजगारों का ब्योरा तक नहीं दे पा रहा है। प्रदेश पर 2014 से 2019 तक कर्ज 121.13 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। हरियाणा में बच्चे का जन्म होते ही वह एक लाख रूपए का कर्जदार हो जाता है और यह कर्ज बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा-जजपा के मंत्रियों व विधायकों में आपसी कलह चरम पर है। पुलिस विभाग के मुखिया को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री की अनबन जग जाहिर है जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से राजनीति कर रही है। आज विपक्षी दल का कोई भी नेता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके घर पर ईडी अथवा सीबीआई का छापा मरवा कर उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है। अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू तथा कांग्रेस के विधायक धर्मसिंह छौक्कर भाजपा की बदले की राजनीति के ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता को भी सरकारी अवकाश वाले दिन आनन-फानन में निरस्त कर दिया गया, जबकि उचित यह रहता कि उन्हें शीर्ष अदालत में जाने का समय दिया जाता और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाता। इस अवसर पर विधायक शमशेर सिंह गोगी व शैली चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव चौ. रामकिशन गुज्जर, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सुधा भारद्वाज, एआईसीसी सदस्य चक्रवर्ती शर्मा, मीडिया समन्वयक निलय सैनी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रमेश बामल, बालमुकुंद शर्मा, संजीव भारद्वाज, कार्यक्रम निगरानी इंचार्ज रणधीर राणा भी उपस्थित थे। Post navigation हरियाणा में सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव बिजली व पानी थानो ने की 42.15 करोड रूपये की रिकॉर्ड वसूली