डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में लव-जिहाद के कानून का विरोध किया है. चौटाला ने कहा कि इस कानून के आने पर हम सरकार का साथ नहीं देंगे. लेकिन उन्होंने अपने बयान में एक बड़ी बात भी कही है. चंडीगढ़ – उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेश में लव-जिहाद कानून बनाने के विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लव-जिहाद नाम से प्रदेश में कोई कानून नहीं आएगा. अगर किसी भी धर्म विशेष को लेकर कोई कानून आएगा तो हम समर्थन नहीं करेंगे. चौटाला ने कहा कि अगर एक धर्म से दूसरे धर्म मे जबरन धर्म परिवर्तन रोकने का कानून आएगा तो हम इसका समर्थन करेंगे, लेकिन किसी खास धर्म के लिए कानून का समर्थन नहीं करेंगे. दुष्यन्त चौटाला ने चंडीगढ़ में पार्टी के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ की बैठक में यह बड़ा बयान दिया है. बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री अनिल विज ने बजट सत्र में लव जिहाद कानून लाने का ऐलान किया था. इसके बाद से हरियाणा की सियासत को एक और मुद्दा मिलता हुआ नजर आ रहा है. Post navigation बजट सत्र से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ली कांग्रेस विधायक दल की बैठक हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से, 10 मार्च को पेश होगा बजट