रमेश गोयत चंडीगढ़। देशभर में मगलवार को बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भी बसन्त पंचमी का जश्न मनाया। अक्सर सख्त दिखने वाले विज का आज अलग ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल बसन्त पंचमी की परंपरा पर अमल करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आज पतंग उड़ाकर देश की जीडीपी के लिए कामना की। विज ने कहा कि जैसे आज पतंग ऊपर जा रही है ऐसे ही देश की जीडीपी ऊपर जाए और देश भी प्रगति की राह पर आगे बढ़े। देश में आज बंसत पंचमी की धूम है। कही पीले व्यंजन बनाये जा रहे हैं तो कहीं इस त्यौहार का प्रतीक मानी जाने वाली पतंगबाजी की जा रही है। इसी कड़ी में मगलवार को हरियाणा के मंत्री अनिल विज बसंत पंचमी के उत्साह में नजर आए और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खूब पतंगबाजी की। इस दौरान विज पतंगबाजी का खूब आनंद लेते नजर आए और उन्होंने खुद पतंग उड़ाई। Post navigation पैरोल पर रिहा किए गए दोषियों का फिर से प्रवेश शुरू करने का फैसला 18 फरवरी को हरियाणा में कुल 80 रेलवे लाइने रोकने की प्लानिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा