स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी महिला डॉक्टर द्वारा गर्भपात करते समय स्टिंग ऑपरेशन किया और फर्जी ग्राहक के साथ गए व्यक्ति का इशारा मिलने के बाद छापा मारकर आरोपी महिला को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी को पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से इसकी शिकायत की है

फरीदाबाद.  स्वास्थ विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा है. विभाग ने इस कार्रवाई के दौरान गर्भपात करते समय स्टिंग ऑपरेशन भी किया और फर्जी ग्राहक के साथ गए व्यक्ति का इशारा मिलने के बाद छापा मारकर आरोपी महिला को पकड़ा. रंगे हाथ फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को इसकी शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी में स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर एक फर्जी महिला डॉक्टर को अवैध रूप से गर्भपात कराने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो काफी समय से उन्हें सूचना मिल रही थी यहां स्थित ग्यानदीप क्लीनिक पर एक फर्जी महिला डॉक्टर अवैध रूप से गर्भपात करती है. इसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर एक फर्जी ग्राहक बनाकर उसके यहां भेजा गया. आरोपी महिला डॉक्टर और फर्जी ग्राहक के बीच 13,000 रुपये में गर्भपात का सौदा तय हुआ. रुपये लेने के बाद आरोपी महिला डॉक्टर ने गर्भपात की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर गर्भपात के पूरा वीडियो बना लिया. बाद में इशारा मिलने पर आरोपी फर्जी महिला डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर हरजिंदर ने कहा कि आरोपी महिला न तो डॉक्टर और ना ही यह ऐसा करने के लिए अधिकृत है. उन्होंने कहा कि उसके क्लिनिक में कई तरह कि अनियामिताएं भी पाई गईं हैं, साथ ही कई प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद की गई हैं.

वहीं फर्जी डॉक्टर बनी महिला ने बताया कि वो केवल बारहवीं पास है उसके पास कोई डिग्री नहीं है. उसने यह भी खुलासा किया कि उसका पति केवल दसवीं पास है और वो भी दूसरा क्लिनिक चलाता है. पकड़े जाने के बाद अब आरोपी महिला अपनी गलती स्वीकार कर पछतावा कर रही है.

error: Content is protected !!