पानीपत :- अभेद्य लक्ष्यों पर विजय पाना,निसंदेह अटूट मनोबल का द्योतक होता हैं, जो बिरले व्यक्तित्वों के बूते ही संभव हो पाता है।अपनी बहु आयामी क्षमताओं के लिए जानी जाने वाली ,रिकॉर्ड धारी ” वंडर वुमैन” वजीरपुर टीटाणा,पानीपत की डॉ. संजीव कुमारी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।

यह रिकॉर्ड मातृभाषा हिंदी को महत्व प्रदान करते हुए, डॉ. संजीव कुमारी ने प्रतिबिंबात्मक ( मिरर इमेज ) रूप में अपने हाथ ( हैंडराइटिंग ) से लिखते हुए बनाया है। इसमें उन्होंने 1 मिनट में 72 अक्षर लिखे हैं। यानी 1 सेकंड में 1 से अधिक अक्षर वह भी प्रतिबिंबात्मक रूप में । यह उनका मातृभाषा के लिए अलग तरह का जुनून है। डॉ . संजीव की इस प्रतिभा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह उनकी बहुआयामी प्रतिभा का एक अन्य रूप है।

वह एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ता,जैविक खेती विशेषज्ञ, कवयित्री, लेखक व प्रेरक वक्ता हैं। जो अनेकों बार हरियाणा सरकार की तरफ से स्कूलों में लड़कियों की रोल मॉडल रह चुकी है। साथ ही इससे पूर्व भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

अनेक राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन,जापान हिंदी कल्चरल सेंटर, अखंड भारत गुर्जर महासभा, महात्मा गांधी पीस फॉउंडेशन, धराधाम इंटरनेशनल, वर्ल्ड डॉयलोग कॉन्सिल सहित अन्य कई ,सैलेब्रिटी,गणमान्यों ने उन्हें इस अजूबे रिकॉर्ड के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी है।

error: Content is protected !!