क्लर्क से लेकर निजी सचिव के पद तक दी सराहनीय सेवाएं

चंडीगढ/पंचकूला 27 नवंबर – हरियाणा पुलिस विभाग में निजी सचिव के पद पर कार्यरत श्री प्रमोद कश्यप 39 वर्ष 8 माह की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निवर्हन किया।

इस दौरान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव की उपस्थिति में एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्री नवदीप विर्क, एडीजीपी श्रीमति कला रामचंद्रन, डीआईजी श्री राकेश आर्य सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनुपालना करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।

डीजीपी ने श्री प्रमोद को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनकी सेवाओं की प्रशंसा की तथा उनके योगदान को पुलिस विभाग के इतिहास में अविस्मरणीय बताया।

उल्लेखनीय है कि कुरूक्षेत्र जिला के मूल निवासी श्री प्रमोद ने हरियाणा पुलिस विभाग में वर्ष 1981 में क्लर्क के रूप में ज्वॉइनिंग की थी। इसके बाद पुलिस विभाग में अनेक पदों पर रहते हुए विभिन्न शाखाओं में सराहनीय सेवाएं प्रदान की। उन्होंने अपने कार्यकाल में सात पुलिस महानिदेशकों के साथ निजी सचिव के तौर पर सराहनीय सेवाएं दी।

इस अवसर पर श्री प्रमोद ने सेवाकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों का आभार जताया।

error: Content is protected !!