कल अनशन पर बैठे लोगों को विधायक कुंडू ने पिलाया जूस, 11 नए लोग अनशन पर बैठे। रोहतक / महम, 3 अक्टूबर : महम चौबीसी चबूतरे पर “किसान-मजदूर न्याय युद्ध” के अनशन का आज दूसरा दिन था और आज भी 11 अनशनकारी धरने पर बैठे। आज सुबह तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार धरनास्थल पर सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया जिसमें विधायक बलराज कुंडू के अलावा कल से अनशन पर चल रहे सभी 11 अनशनकारियों को पंचायतियों के साथ कुंडू ने जूस पिलाकर उनकी जगह पर 11 नए लोगों को फूल मालाएं पहनकर अगले 24 घण्टे के लिए अनशन पर बैठाया। बता दें कि पंचायत के मतानुसार कल युवा किसान नेता सन्दीप भारती (हिसार), प्रदीप धनखड़ (झज्जर), अमित लठवाल (सोनीपत), रमेश पंघाल (भिवानी), नवदीप भनवाला ( कैथल) के अलावा महम हल्के से अंकित, अरमान, सुनील, सुभाष, दीपक व सोनू अनशन पर बैठे थे। उनके बाद आज से अगले 24 घण्टे के लिए जो लोग अनशन पर बैठे हैं उनमें भिवानी से सुरेंद्र तालु, जींद से सोनू राठी, नरेंद्र मान, ताराचंद, सुरेंद्र, राजकुमार, तेजू, कैप्टन राजबीर, जितेंद्र भगत, जियानंद व अजय शामिल हैं। इस मौके पर अनशनस्थल पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक बलराज कुंडू ने तीनों नए कानूनों के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से लड़ने का संकल्प दोहराया और कहा कि यह किसान-कमेरे की लड़ाई है और जब तक सरकार इन कानूनों में जरूरी सुधार करके किसान की फसल के एमएसपी की गारंटी और उसकी पेमेंट की जिम्मेदारी नहीं लेगी, किसान-मजदूर के इंसाफ की यह जंग जारी रहेगी। कुंडू ने कहा कि किसान कमेरे को घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आकर यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी क्योंकि सरकार किसानों की सुन नहीं रही है और गूंगी बाहरी इस सरकार के कान खोलने के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी होगी। यह सिर्फ किसान-मजदूर ही नहीं बल्कि सभी 36 बिरादरी के लोगों की लड़ाई है क्योंकि जो काले कानून देश की जनता पर थोपे जा रहे हैं वे आने वाले वक्त में सभी को बुरी तरह प्रभावित करने वाले हैं। किसान-मजदूर न्याय युद्ध के अनशन और धरने के दूसरे दिन भी आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कई संगठनों के लोग अपना समर्थन देने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंचे। Post navigation महम चौबीसी के एतिहासिक चबुतरे से बलराज कुंडू ने किया किसान-मजदूर न्याय युद्ध का आगाज । यह वक्त काले कानूनों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का है – बलराज कुंडू।