पुन्हाना, कृष्ण आर्य
हाथरस की गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जिसको लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर बुधवार रात शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च शहर की मुख्य सडक़ों से लेकर बाजारों से होते हुए निकाला गया। इस दौरान लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की।

हरियाणा बालमीकी महासभा के जिलाध्यक्ष मास्टर बालू सिंह, टेकचंद पहलवान, संजय, सतपाल बडगुर्जर, दीपचंद, इंद्रजीत व महेश बिसरू ने बताया कि हाथरस में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद पीडि़ता की बेरहमी से हत्या की गई है। घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर विभिन्न संगठनों को साथ लेकर पुन्हाना शहर में कैंडल मार्च निकाला गया है। गैंगरेप के बाद पीडि़ता की जुबान काटकर गर्दन तोडऩा बड़ा अपराध है। आरोपितों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि इस अपराध की उन्हें क्या सजा मिलेगी। इसलिए आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके। घटना से गुस्साएं लोगों ने शहर भर में से निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई है।

error: Content is protected !!