चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट सर्टिफिकेट पर एक बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट के प्रमाण-पत्र की अवधि को बढ़ा दिया है। अब इसके प्रमाण पत्र की वैद्यता अवधि सात साल होगी। अभी तक यह 5 वर्ष थी। बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से एचटेट की परीक्षा ली जाती है। प्रमाण पत्र की अवधि बढ़ने से हजारों युवाओं को फायदा होगा। जिन्होंने पूर्व में टेस्ट पास किया था और उनके प्रमाण पत्र की अवधि खत्म हो रही थी, सबसे अधिक फायदा उन्हें हुआ है। Post navigation चकबंदी के लिए गांव-गांव जाएंगे नायब तहसीलदार खिलाडियों के लिए पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई