
रोहतक : महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को पीपली की किसान बचाओ रैली में जाने से रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात. कुंडू के सेक्टर 14 स्थित घर के अलावा जींद बाईपास स्थित कुंडू फार्म हाउस पर भी भारी पुलिस बल किया गया है . तैनात डीएसपी सज्जन सिंह के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी कुंडू को रोकने के लिए पहुंचे हुए हैं..
बलराज कुंडू ने अधिकारियों को दिया करारा जवाब । बोले, हर हाल में जाऊंगा अपने किसान मजदूर भाइयों की हकों की लड़ाई लड़ने के लिए मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती. बलराज कुंडू की डीएसपी सज्जन सिंह और पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक