हजारों की तादाद में खाली व भरे हुए नकली खाद के कट्टे व नकली कीटनाशक की शीशियां बरामद

हिसार। सीएम फ्लाइंग ने बरवाला में अग्रोहा मार्ग पर एक ही छत के नीचे नकली खाद व नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग टीम को मौके से हजारों की तादाद में खाली व भरे हुए नकली खाद के कट्टे और नकली कीटनाशक की शीशियां बरामद हुई हैं तथा ब्रांडेड कंपनी के रैपर भी मिले हैं।

इस छापामार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया और मौके के आसपास क्षेत्र में काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी। इन अधिकारियों द्वारा नकली खाद व नकली कीटनाशक दवाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं। अभी फैक्टरी में रखे नकली सामान की गिनती नहीं हो पाई है, फिलहाल इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। शनिवार को इस फैक्ट्री की सील को खोल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर राजवीर सिंह व एसडीओ पवन समेत अनेक अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा।

डिप्टी डायरेक्टर बलवंत श्योराण भी मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने इस फैक्ट्री में पाया कि इस फैक्ट्री में नकली खाद को एक कट्टे में भरा जा रहा था और उस कट्टे पर ब्रांडेड कंपनी का रैपर लगाया जा रहा था। इस फैक्ट्री में नकली खाद को ब्रांडेड कंपनी का बना कर किसानों को बेचा जा रहा था। इस फैक्ट्री में नकली कीटनाशक दवाइयों से भरे ड्रम से शीशीओ में भरा जा रहा था और उन शीशीओ पर कंपनी के रैपर लगाकर असली रुप दिया जा रहा था और नकली माल को असली माल के दामों में बेचकर किसानों को ठगा जा रहा था।

error: Content is protected !!