चंडीगढ़, 27 अगस्त- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को छोडक़र हरियाणा सिविल सचिवालय में आगंतुकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। यह स्थिति अगले आदेशों तक बनी रहेगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा एक पत्र सभी मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, अतिरिक्त प्रधान सचिव और उप प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के ओएसडी, सलाहकार और राजनीतिक सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, विशेष सचिवों, अतिरिक्त सचिवों, संयुक्त सचिवों, उप सचिवों, अवर सचिवों, विशेष वरिष्ठ सचिवों, वरिष्ठ सचिवों, सचिवों तथा मंत्रियों के पीए, पीएस, विशेष वरिष्ठ सचिवों, वरिष्ठ सचिवों, सचिवों, राज्य मंत्रियों के पीए, पीएस, और सभी शाखा प्रभारियों, अधीक्षकों और उप अधीक्षकों को जारी किया गया है।

error: Content is protected !!