चंडीगढ़, 19 अगस्त – हरियाणा पुलिस द्वारा सिरसा जिले के कालांवाली थाने के तहत एक गांव की चैापाल पर ’खालिस्तान जिंदाबाद’ का झंडा फहराकर शांति, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सिंघपुरा निवासी रूपिंदर सिंह उर्फ रिम, युधवीर सिंह उर्फ जॉनी और गुरजीत तथा वार्ड नंबर 3 तलवंडी साबो के अमन शर्मा के रूप में हुई है। दो आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया जबकि अन्य दो ने वीडियो/फोटो शूट कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी रूपिंदर ने 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद इस घृणित कार्य में शामिल होने की बात कबूल की। आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कालांवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। Post navigation सवारियों से भरी रोडवेज की बस ले भागे तीन युवक,सिरसा बस स्टैंड से, गिरफ्तार सिरसा: फंदे से लटके मिले लिव इन में रह रहे महिला और युवक के शव, 4 बच्चों की मां थी मृतका