आलोक सांगवान बने सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल

-आलोक सांगवान के अलावा 3 अन्य को भी बनाया गया सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल -आलोक सांगवान हरियाणा के महत्वपूर्ण केसों की सुप्रीम कोर्ट में करते हैं पैरवी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रीतम सिंह सैनी, लोकेश सिंहल, अनिल ग्रोवर और आलोक सांगवान को सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाया है। आलोक सांगवान सबसे कम आयु के वकील हैं जो इस पद पर नियुक्त हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा की तरफ से आलोक सांगवान महत्वपूर्ण केसों की पैरवी करते हैं। एसवाईएल, भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई केसों में उन्होंने हरियाणाा के पक्ष को बड़ी मजबूती से रखा था, जिससे हरियाणा की जीत हुई थी। एचएसआईआईडीसी के भी कई केसों में अच्छे से पैरवी करने की वजह से हरियाणा सरकार को भारी वित्तीय लाभ हुआ था।

हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है कि प्रीतम सिंह और लोकेश सिंहल की महाधिवक्ता कार्यालय चंडीगढ़ में वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति हुई है जबकि आलोक सांगवान और अनिल ग्रोवर की नई दिल्ली में नियुक्ति हुई है। ये दोनों महाधिवक्ता कार्यालय के नई दिल्ली में वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर तैनात किए गए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!