![](https://bharatsarathi.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-30-at-3.06.45-PM-785x1024.jpeg)
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में बालुदा रोड़ स्थित हरि नगर की दलित बस्ती में खुले शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर स्थानीय पुरुष और महिलाएं लगातार पिछले तीन- चार दिनों से विरोध प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरे हुए हैं। लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये से गुरुवार को महिलाओं और पुरुषों ने सड़कों व बाजार में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
महिलाओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से शराब ठेकेदार का साथ दे रहा है। उनका कहना है कि शराब की दुकान के कारण क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है, हमेशा ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे यहां से लड़कियों, महिलाओं तथा स्कूली बच्चों का सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। बुधवार की देर रात भी महिलाओं ने ठेके के सामने प्रदर्शन कर शराबियों को वहां से भगाया था।
वहीं वार्ड के पार्षद नितिन यादव ने बताया कि वह शुरू से ही इस ठेके के विरोध में हैं और कई बार प्रशासन से इसे हटाने की मांग कर चुके हैं। वहीं पार्षद राकेश के अनुसार पिछले 4 वर्षों से लगातार ठेके को हटाने की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा है।
बालुदा रोड़ पर शराब के ठेके से क्षेत्र का माहौल बिगड़ा
महिलाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति में अपनी बस्ती में शराब की दुकान नहीं चलने देंगी, भले ही इसके लिए उन्हें धरने पर ही क्यों ना बैठना पड़े। उनका कहना है कि शराब की वजह से न केवल कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, बल्कि क्षेत्र का माहौल भी दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है।