बोस न होते तो देश आजाद न होता – जयहिन्द

एक साल जयहिन्द सेना संगठन का विस्तार करेंगे – जयहिन्द

रौनक शर्मा

रोहतक (23 जनवरी) / वीरवार 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर पराक्रम दिवस के उपलक्ष में नवीन जयहिन्द ने समस्या लेकर आई सैकड़ों महिलाओं के साथ नेता जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए ओर केक काट कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया। जिसके बाद जयहिन्द समस्या लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाओं को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे, जहां जयहिन्द ने डीसी धीरेन्द्र जी को महिलाओं की समस्या से अवगत कराया। डीसी साहब ने तुरन्त अधिकारियों को फोन किया और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जयहिन्द ने कहा आजकल बहुत कम लोग होंगे जिन्हें सुभाष चंद्र बोस जी, भगत सिंह जी, चंद्रशेखर आजाद जी जैसे क्रांतिकारियों के जन्मदिन याद होंगे और अगर नेता जी न होते तो शायद हमारा देश आज आजाद न होता। हम हर साल नेता जी की प्रतिमा पर केक काट कर उनका जन्मदिन मनाते है और सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और स्कूलों में क्रांतिकारियों के जन्मदिन पर कोई प्रोग्राम जरूर करवाना चाहिए जिससे बच्चों में क्रांतिकारियों के प्रति प्रेरणा जागरूक हो।

कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के गांव सांघी से कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर जयहिन्द के दरबार में पहुंची थी। महिलाओं ने बताया था कि उनके घर बिल्कुल जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकते है। गांव की महिलाओं को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए आज तक कोई सहायता नहीं मिली। इसके साथ गांव गर्णावठी से एक महिला का बच्चा 8 साल से कोमा में है और घर के आर्थिक हालात भी बिगड़े हुए है उसे भी सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिली। साथ ही राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई कर्मचारी पद पर काम कर रही महिलाओं को पिछले 18 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली। ये सब समस्याएं जयहिन्द के नेतृत्व में महिलाओं ने डीसी साहब के सामने रखी।

जय ने कहा कि डीसी साहब ने आश्वासन दिया है कि 10 से 15 दिनों में आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा। इसके लिए जयहिन्द ने डीसी साहब का धन्यवाद किया। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि अगर इनका समाधान नहीं होता है तो हम दोबारा डीसी साहब के पास आयेंगे।

जयहिन्द ने कहा कि आज वीरवार 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती से लेकर 23 मार्च बलिदान दिवस तक सक्रिय अभियान चलाएंगे और अगली 23 जनवरी नेता जी की जयंती तक 1 साल के लिए जयहिन्द सेना सदस्यता अभियान चलाएगी। पूरे प्रदेश से 100 क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे तो सभी विधायकों ओर सांसदों पर बाज की तरह नजर रखेंगे कि वे अपना काम ठीक से कर रहे है या नहीं, क्योंकि एक छोटे से सरकारी कर्मचारी पर भी इतने अधिकारी होते है ओर उनके काम पर नजर रखते है तो ऐसे ही हम 100 क्रांतिकारी योद्धा ढूंढेंगे।

जयहिन्द ने 7027822822 नंबर जारी करते हुए कहा कि जो भी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके सीधा जयहिन्द सेना से जुड़ सकता है। साथ ही जयहिन्द का कहना है कि अब हम एक साल संगठन का विस्तार करेंगे, हो सकता है कि मैं आपको नजर न आऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *