*पलवल के लोगों को जल्द मिलेगी लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा- गौरव गौतम*

*पलवल रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाने पर भी चर्चा*

चण्डीगढ़, 17 जनवरी – हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पलवल के महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास, रेलवे की परियोजनाओं व कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर और कोरोना के समय से बंद हुई लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए भी चर्चा की गई। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व जल्द लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का भरोसा भी दिलाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वंदे भारत ट्रेन, स्थानीय ट्रेनों की जरूरतों, और पलवल में जंक्शन के विकास को लेकर चर्चा भी की। बैठक में रेल परिवहन को सशक्त और सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ।

खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के ट्रेन नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। यह विकास देश की आर्थिक प्रगति और जनहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!