रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा

प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व प्रतिभाशाली युवाओं को किया गया सम्मानित

चंडीगढ़, 9 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में हरियाणा देशभर में रोल मॉडल बनेगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक सहित विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा आज जाट समाज रेवाड़ी की ओर से जाट धर्मशाला रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करना है। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी कड़ी का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं। समारोह में शिक्षा मंत्री ने जाट धर्मशाला समिति को 21 लाख रुपए देने सहित जाट धर्मशाला में पुस्तकालय का निर्माण करवाने की घोषणा की।

बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हमारे समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है। बच्चों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारें और देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है। यह पहला पड़ाव है। इससे अति आत्मविश्वास में न आएं। भविष्य में आपके ऊपर और भी काफी जिम्मेदारियां आएंगी। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी होना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्न एवं कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन का उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए। जीवन में हमेशा कार्यशील रहें।

इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, जाट संस्थान के प्रधान, सदस्यगण व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!