रौनक शर्मा रोहतक (22 दिसंबर) / जयहिन्द सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेड़ के नीचे लोगो से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है। रविवार 22 दिसंबर को सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारी, मीटर रिडर व एमडी यूनिवर्सिटी के लोग अपनी समस्या लेकर जयहिंद के पेड़ के नीचे पहुंचे। सीपीएलओ–एलसीएलओ कर्मचारियों ने रोटी–दान मुहीम के चलते जयहिन्द को खाना खिलाया व पांच हजार सौ रुपए देकर सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के लोगों ने जयहिन्द को नगर निगम की समस्या के बारे में बताया कि किस तरह से निगम के अधिकारी बिना बताए टैक्स लगाते है हम इसे लेकर रोहतक के विधायक बीबी बत्रा व पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर से भी मिल चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। हम बड़ी उम्मीद से जयहिन्द के पास आए है ताकि हमारी आवाज सरकार व अधिकारियों के कानो तक पहुंचे और हमारी समस्या का समाधान हो। जयहिंद ने सभी कर्मचारियों का आभार जताया और कहा कि हम पूरे दमदार तरीके से आपकी समस्या उठाएंगे व साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा कि इन लोगों की समस्याएं बहुत गंभीर है और जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। जयहिंद ने कहा न तो मैं कोई एमएलए–एमपी हूं और न ही सरकार या विपक्ष का नेता, लेकिन फिर भी लोग अगर मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है तो इस विषय पर सरकार व विपक्ष को सोचना चाहिए। क्योंकि लोगो की समस्याएं सुनने के लिए सरकार व विपक्ष के पास नेता जरूर होने चाहिए। सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और विपक्ष को इनकी आवाज उठानी चाहिए। ऐसा लगता है मानो हरियाणा के सभी एमपी–एमएलए सो रहे है जिस कारण लोग हमारे पास समस्या लेकर आते है। जयहिंद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में हर डीसी की जिम्मेदारी है कि वह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता से मिले व उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करें। तो लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास जाए और अगर फिर भी सुनवाई न हो तो हमारे पास पहुंचे हम यहीं पेड़ के नीचे मिलेंगे। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। जयहिंद ने लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आपको सरकार से, शासन व प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आपको न्याय के लिए मजबूती से खड़े होना सीखना पड़ेगा। साथ ही अगर किसी दूसरे को कोई समस्या आए तो उसके लिए भी खड़ा होना चाहिए। Post navigation ओमप्रकाश चौटाला जी बहुत मजबूत व हिम्मत वाले आदमी थे – जयहिन्द