GRAP 4 नियमों को दूसरी बार भी अधिक प्रभावी तौर से लागू करने के लिए

गुरुग्राम , 17 दिसम्बर 2024 – पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्री विकास अरोड़ा IPS के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विरेंद्र विज IPS की देखरेख में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण GRAP-4 नियमों को दूसरी बार भी अधिक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से सभी दिल्ली प्रवेश सीमा क्षेत्र के बोर्डरों पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाए गए है।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री विकास कुमार HPS ने आज दिल्ली सिरहौल बॉर्डर,आया नगर बॉर्डर, डूंडाहेड़ा बॉर्डर और (KMP) पचगावा चौक पर नाके लगवाए। इस दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम, यातायात पुलिस दिल्ली , TPT डिपार्टमेंट दिल्ली, MCD डिपार्टमेंट दिल्ली, DM दिल्ली के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । GRAP-4 नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई निरंतर अमल में लाई जाएगी।

GRAP -4 के अगले आदेशों तक लगाए गए उपरोक्त सभी नाके [24×7] कार्यरत रहेंगे। यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन मालिक/चालक अपने वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर ना लाकर अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!