सदर बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही गुरुग्राम: 15 दिसंबर 2024 – श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम को नशा मुक्त बनाने, अतिक्रमण मुक्त करने के तहत श्री करण गोयल, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से नशा करने के दुष्प्रभाव, नशा करने के आदि लोगों के नशा मुक्ति, उनके पुनर्वास, किराएदारों के सत्यापन के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थो को रखने/बेचने व तस्करी करने वालों के खिलाफ भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से मादक/नशीले पदार्थ बेचने/रखने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों, संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी के लिए आज दिनांक 15.12.2024 को प्रबंधक थाना शहर, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम व डॉग स्क्वाड की टीम ने मादक पदार्थ सूंघने वाले कुत्तों की मदद से पुलिस थाना शहर, गुरुग्राम के क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रबंधक थाना शहर, गुरुग्राम के नेतृत्व में सदर बाजार में कांबिंग के दौरान सदर बाजार में अतिक्रमण को हटवाया तथा लोगों को किराएदारों के सत्यापन करने के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर-14, थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीमें, डॉग्स स्क्वार्ड की टीम मौके पर मौजूद रही। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों से अपील भी की जाती है कि किसी के पास प्रतिबंधित नशे/मादक पदार्थ रखने/बेचने व तस्करी करने, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो किसी भी उचित माध्यम से या डॉयल-112 पर निसंकोच होकर पुलिस को तुरंत सूचना दें। Post navigation भारत के उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया अंत्योदय महिलाओं को हरियाणा सरकार देगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर