कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मृतक किसान परिवार को दिया 5 लाख का चेक

चंडीगढ़ , 11 दिसंबर – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज महेंद्रगढ़ जिला के अटेली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और आमजन की शिकायतें सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

कुमारी आरती सिंह राव ने इस अवसर पर  कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, क्षेत्रीय अस्पतालों में स्टाफ की कमी, और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रही  विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने तिगरा गांव के किसान बिरेंद्र सिंह की पत्नी सुमन देवी को कृषि विपणन बोर्ड की ओर से आर्थिक सहायता के तौर पर  5 लाख रूपये का चेक दिया। बिरेन्द्र सिंह की खेत में काम करते हुए कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई थी।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. विजय, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, अटेली मार्केट कमेटी सचिव  सुनीता फौगाट के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!