कहा – किसान, मजदूर, गरीब के हितों को कुचल कर सांप्रदायिकता का जहर घोल रही भाजपा

हरियाणा में भाजपा को सत्तासीन कराने में भूपेंद्र हुड्डा का किरदार

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल द्वारा स्थापित पार्टी है जिसमें गरीब, किसान, मजदूर के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनके हकों के लिए संघर्ष किया गया। एक बार फिर पंजाब के किसानों की मांगों के प्रति इनेलो पूर्ण रूप से उनके समर्थन में है। वे सोमवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों व विधानसभा चुनावों से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता किसानों के पक्ष में केवल वोटों की खातिर बयानबाजी करते थे मगर चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कहीं से कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा। समर्थन ही नहीं उनके पक्ष में कोई बयान भी जारी करने से परहेज किया जा रहा है मगर इनेलो पहले दिन से अब तक किसानों की सभी मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तत्पर है। यदि पंजाब के धरनारत किसानों की ओर से इनेलो से मदद के लिए आह्वान किया गया तो इनेलो पूरी ताकत से उनकी हर संभव मदद  करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को गोलियों व लाठियों से कुचलने पर आमादा हैं और वहां बेरिकेड्स, कीलें आदि लगाकर इस प्रकार से प्रबंध किया गया है कि किसानों को किसी भी प्रकार से दिल्ली न जाने दिया जाए, जो भाजपा के तथाकथित किसान हितैषी चेहरे को उजागर करता है।

उन्होंने इस मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से मुक्त करने का माहौल था मगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा से सांठगांठ कर कांग्रेस के जीतने वाले चेहरों को जानबूझकर टिकट नहीं दी और उसके परिणामस्वरूप भाजपा को अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाते हुए उसे पुनः: सत्ता में वापसी का अवसर दिया। पूरे विस चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल इनेलो को ही वोट कटवा पार्टी बताकर टारगेट करते रहे क्योंकि वे जानते थे कि यदि इनेलो सत्ता में आई तो उनके कार्यकाल में किए गए गलत कार्यों की प्राथमिकता से जांच करवाते हुए उन्हें इसके लिए दंडित किया जाता। भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में केवल सांप्रदायिकता का जहर घोलने में जुटी है। एक विशेष संप्रदाय विशेष के चिकित्सकों, वैज्ञानिकों व इंजीनियर्स की देश की स्वतंत्रता व अन्य विकास कार्यों में दिए गए योगदान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को एक स्वार्थपरक राजनीतिक दल बताते हुए कहा कि उसकी स्वार्थपरकता के चलते ही इंडिया गठबंधन की दुर्दशा हो रही है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि निसंदेह चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा अधिकार है मगर हरियाणा की नई विधानसभा बनाने को लेकर भाजपा प्रदेशवासियों को गुमराह करने पर तुली है जबकि वास्तविकता ये है कि अभी तक इसके लिए कहीं भी भूमि अलॉट नहीं की जा सकी है। इस अवसर पर उनके साथ रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, कश्मीर सिंह करीवाला, विनोद बेनीवाल, महावीर शर्मा, गुरप्रीत सिंह गिल आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!