विद्यापीठ में 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक होगी गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 4 दिसम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से युवाओं और बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न पावन गीता से जोड़ने के लिए हर वर्ष स्कूली बच्चों की गीता पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का लक्ष्य है कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ गीता को भी अपने जीवन में उतार लें। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव 2024 के अवसर पर 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक जयराम विद्यापीठ में विभिन्न अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गीता पर आधारित इन प्रतियोगिताओं में राज्य के विभिन्न जिलों से 80 स्कूलों के 7 हजार के करीब विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। सिंगला ने बताया कि विद्यापीठ में प्रतियोगिताओं के पहले दिन 5 दिसम्बर को गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता होगी। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि विद्यापीठ में गीता पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्कूली बच्चे महीनों पहले अपनी तैयारी करना शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नन्हे नन्हे बच्चे जो प्रस्तुतियां देते हैं उसे देखकर बड़े बड़े लोग एवं विद्वान भी दंग रह जाते हैं। इन्हीं स्कूली बच्चों की अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यापीठ में गीता का निरंतर प्रवाह होगा। Post navigation प्रेरणा वृद्धाश्रम में भी गूंजे गीता के श्लोक 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में कवि सम्मेलन आज, जाने माने कवि बांधेंगे समां