चंडीगढ़ , 27 नवंबर – हरियाणा से पूर्व राज्य सभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर आगामी 20 दिसंबर को चुनाव होगा। भारत निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने छह रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है , जिसके लिए 20 दिसंबर को मतदान होना है। उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। छह सीटों में से तीन आंध्र प्रदेश में और एक-एक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में हैं। सभी छह रिक्तियां सदस्यों के इस्तीफे के कारण उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है। वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव, रयागा कृष्णैया (सभी आंध्र प्रदेश), सुजीत कुमार (ओडिशा), जवाहर सरकार (पश्चिम बंगाल) और कृष्ण लाल पंवार (हरियाणा) के इस्तीफे के कारण रिक्तियां उत्पन्न हुई हैं। Post navigation न्यायमूर्ति ललित बत्रा ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार किया ग्रहण ….. 2029 के चुनाव में रोहतक की चारों विधानसभाओं के हर बूथ पर खिलाएंगे कमल : पंडित मोहन लाल बडौली