– महरौली रोड़ स्थित व्यापार सदन में बनाया जा रहा है नगर निगम गुरुग्राम का अत्याधुनिक कार्यालय भवन गुरुग्राम, 15 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदर में बनाए जा रहे नगर निगम गुरुग्राम के निर्माणाधीन अत्याधुनिक कार्यालय भवन साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति का अवलोकन करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों व निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भवन निर्माण बारे विस्तृत जानकारी ली। इस अत्याधुनिक कार्यालय भवन के निर्माण पर लगभग 208 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम का अत्याधुनिक कार्यालय भवन महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदन साइट पर बनाया जा रहा है। इस भवन में तीन ब्लॉक बनाए जा रहे हैं तथा इसमें 3 बेसमेंट व 10 मंजिलें होंगी। इसके प्रथम बेसमेंट में 110 कारों व 64 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा, दूसरे बेसमेंट में 137 कार व 117 दुपहिया वाहन तथा तीसरे बेसमेंट में 164 कार व 69 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। ग्राऊंड फ्लोर पर 5 वाहनों की पार्किंग, नागरिक सुविधा केन्द्र, एग्जीबिशन एरिया, डाइनिंग, पब्लिक एमेनिटीज, एटीएम, डिस्पेंसरी, वेटिंग लाउंज व वीआईपी सूईट होंगे। प्रथम मंजिल पर मेयर कार्यालय, काउंसलर लाउंज, वेटिंग लाउंज, रेस्ट एरिया, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, काउंसिल हॉल, कांफ्रेंस रूम व हॉल, वेटिंग लाउंज आदि की सुविधा रहेगी। भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्तों के कार्यालय सहित कांफ्रेंस हॉल होंगे। भवन में निगमायुक्त कार्यालय दसवीं मंजिल पर होगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक बहुत ही शानदार ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता 700 सीटों की होगी। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर मनोज यादव, कंसलटेंट ओपी गोयल व सहायक अभियंता प्रेम सिंह सहित निर्माणकर्ता एजेंसी व आर्किटेक्ट फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित थे। Post navigation बोध राज सीकरी, एन. जी. ओ. प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष कमल यादव को प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने किया सम्मानित विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा, अब किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला कांग्रेस का झूठ : पंडित मोहन लाल बड़ौली