— शांति पूर्ण और सौहार्द भरे माहौल में हुआ मतदान

गुरुग्राम। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा ने गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया है। ओल्ड डीएलएफ में वोट डालने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा ने कहा कि शहर के मतदाताओं का रुझान बता रहा है इस बार गुड़गांव बदलाव करने जा रहा है। लोगों ने शहर की समस्याओं के खिलाफ वोट किया है। निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर को समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन इस बात की गवाह है कि भाजपा के 10 साल के शासन से आजिज आकर जनता कांग्रेस पर भरोसा जाता रही हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मतदान के लिए मतदाताओं का आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद निश्चित ही सबके अधिकार सुरक्षित होंगे सबको उनके हिस्से का हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक राजस्व देने के बाद भी भाजपा ने गुरुग्राम के साथ ज्यादतियां की है। गुरुग्राम की जनता ने वोट की चोट से अपना बदला ले लिया है। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही गुरुग्राम के हालातो में बदलाव आना शुरू होगा। शर्मा ने दावा किया कि आने वाले 5 साल कांग्रेस गुरुग्राम के साथ हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेगी। पूरे प्रदेश के साथ गुरुग्राम को फिर से तरक्की की राह पर लेकर जाएगी। उन्होंने मतदाताओं का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!