जयहिंद ने किया जनता का घोषणा पत्र जारी

राजनीतिक दलों को जनता के बताए 10 मुद्दे, पार्टियां दे इस पर जवाब

क्या किसी राजनीतिक पार्टी में हैं दम, जो जनता के इन मुद्दों को पूरा कर सके : जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक / हरियाणा के रोहतक में जयहिंद का तंबू अलग अलग बातो को लेकर हरियाणा के साथ साथ देश विदेश में भी चर्चा का विषय रहता हैं अबकी बार विधानसभा चुनाव के दौरान जयहिंद का तंबू जयहिंद के द्वारा बिना किसी पार्टी या दल से चुनाव ना लड़ने को लेकर भी चर्चा में बना हुआ हैं जयहिंद ने अपने तंबू से हरियाणा की जनता के मुद्दो को लेकर हरियाणा में चुनाव लड़ रही दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तरह अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं जिसके “जनता का घोषणा पत्र” नाम दिया हैं जिस तरह हरियाणा में चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दल जनता से वोट लेने के लिए अपने अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं उसी तरह जयहिंद ने भी जनता के मुद्दे उठाते हुए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए जनता की समस्याओं को उठाया हैं

जयहिंद ने राजनीतिक पार्टियों की तरह जनता की समस्याओं को उठाते हुए जनता का घोषणा पत्र जारी किया जिसमे जयहिंद ने 10 मुद्दो को उठाया हैं

जयहिंद ने सभी राजनीतिक दलों के द्वारा जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करने की तिथि जारी करने की मांग की हैं

बेरोजगारों की पेंडिंग पड़ी भर्ती को पूरा किया जाए और सीईटी क्वालीफाई किया जाए, 2 लाख खाली पदों को भरा जाए, सीपीएलओ, एलसीएलो के लिए कैलेंडर जारी किया जाए

किसानों के साथ साथ हरियाणा की जनता के लिए पीने के पानी की सबसे बड़ी मांग एसवाईएल के समाधान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे और सुप्रीमकोर्ट के निर्णय को लागू किया जाए

हरियाणा की पीड़ित जनता के न्याय के लिए अलग राजधानी और अलग हाईकोर्ट होना चाहिए ताकि उन्हें न्याय के लिए दूर और दर दर ना भटकना पड़े

हरियाणा में पीड़ित जनता के लिए सभी एमपी, एमएलए, डीसी, एसपी एव दूसरे उच्च अधिकारियो द्वारा प्रतिदिन 2 घंटे जनता की समस्याएं सुनने का नियम लागू हो

भ्रष्टाचारी, बलात्कारी और मिलावट खोरी के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट हो और इन्हे सड़क व चौराहे पर काला मुंह करके तुरंत सजा दी जाए

सभी एमपी, एमएलए और दूसरे अधिकारियो के बच्चो के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने का नियम लागू होना चाहिए, एमपी, एमएलए, डीसी, एसपी का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में होना चाहिए, और सभी पार्टी के नेताओ और अधिकारियो की संपति सार्वजनिक होनी चाहिए और सब नेताओ और अधिकारियो की संपति की जांच होनी चाहिए

अविवाहित रांडा पैंशन 11 हजार रु की जाए और अविवाहित रांडो (कुवारे) को शादी के लिए 1 लाख रु सरकार द्वारा दिए जाने चाहिए

क्या शराब नशा नहीं हैं ? क्या हरियाणा में शराब के ठेके बंद किए जाएंगे ?अगर शराब के ठेके बंद नही किए जाएंगे तो शराब पर शराब का मूल्य लिखा होना चाहिए और साथ साथ गांजा, अफीम के भी ठेके खोले जाएंगे हरियाणा की जनता इस पर भी सभी राजनीतिक पार्टियों से जवाब मांग रही हैं

. सड़क पर दुर्घटना न हो और दुर्घटना से गाय और किसी व्यक्ति की मौत ना हो इसलिए एक गाय के सरकार प्रतिदिन 100 रु जारी करे

मैडिकल छात्रो के लिए लागू की गई बॉन्ड राशि पॉलिसी वापिस हो – जयहिंद

बीते रविवार एमबीबीएस कर रहे मैडिकल के छात्र अपनी समस्या लेकर जयहिन्द के तम्बू में पहुंचें। छात्रों ने जयहिन्द को मैडिकल छात्रों के लिए लागू की गई बॉन्ड पॉलिसी के बारे में बताया की इस पॉलिसी के चलते छात्रों को बहुत आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर हम नेताओ व अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रों ने जयहिन्द से अपील करते हुए कहा की आपके द्वारा जारी किए जाने वाले जनता के घोषणा पत्र में हम मैडिकल छात्रों की यह समस्या डाले ताकि राजनीतिक पार्टियां हमारी समस्या पर गौर करके समाधान हो सके।

छात्रों ने बताया की इस बॉन्ड पॉलिसी के चलते हरियाणा के बच्चो को मैडिकल की पढ़ाई पढ़ने के लिए हरियाणा से बाहर जाना पड़ता है।

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!