गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चलते प्रदेश में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए। आदेश जारी कर रखे हैं अभी निर्धारित स्थान के अलावा जहां पर भी उम्मीदवारों के होल्डिंग्स बैनर पोस्टर लग जाए तो उन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई के साथ-साथ उनका खर्चा भी चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। जिसके चलते जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है उसी अनुसार चुनाव आयोग को पहुंच रही शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिए। इसी के तहत निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह को एमसीसी नोडल अधिकारी बनाया हुआ है।

इसी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर एक बड़ा अभियान चलाया गया, जिसके तहत मुख्य सडक़ों, गलियों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के हजारों पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को हटाने की कार्रवाई टीमों द्वारा की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जॉन 2 के ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप कुमार ने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मुकेश शर्मा, नवीन गोयल,मोहित ग्रोवर के करीब होल्डिंग, बैनर्स,पोस्टर हटाए गए।

यह अवैध बैनर्स, पोस्टर टीमों द्वारा ओल्ड दिल्ली रोड़, महरोली रोड़, ओल्ड रेलवे रोड़, न्यू रेलवे रोड़, सेक्टर-12 चौक से सीआरपीएफ चौक, शीतला माता रोड़, पालम विहार रोड़, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक, सदर बाजार, अशोक विहार, धर्म कॉलोनी सहित आयुध डिपो के प्रतिबंधित एरिया में स्थित कॉलोनियों, बस स्टैंड से इफ्को चौक, बसई चौक, सेक्टर-9, राजीव चौक से सोहना चौक, सेक्टर-14, जेल कॉम्पलेक्स, सेक्टर-37, सेक्टर-7, सेक्टर-5, भीमनगर सहित जोन-3 व जोन-4 क्षेत्रों की मुख्य सडक़ों, चौक-चौराहों, बिजली व स्ट्रीट लाईट के खंबों, रिहायशी मकानों की दीवारों,सवारी आटो के पदों, सैक्टरो के गेटों आदि पर लगे हुए थे।

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि क्षेत्र में लगे अवैध बैनर होर्डिंग में पोस्ट के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी गई है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे में इनको जोड़ा जाए। जिसमें अलग-अलग साइज के 260 मुकेश शर्मा भाजपा प्रत्याशी के हैं, वहीं 108 मोहित ग्रोवर कांग्रेस प्रत्याशी के अवैध लगे हुए मिले हैं, तथा 361 नवीन गोयल निर्दलीय उम्मीदवार के पाए गए हैं, और 55 अन्य के बताए गए हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त नजर बनी हुई है, जिसके लिए भारत सरकार ने कई अधिकारी हर जिले में भेजे हुए हैं जो की उनके चुनाव खर्चों और पेड न्यूज, काफिला में चल रही गाड़ियों आदि पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने होल्डिंग, बैनर ,पोस्टर व्यवस्था के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित किए हुए हैं। जिनकी प्रत्याशी कोई परवाह नहीं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!