गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे OPERATION ENDGAME ” के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 9वे फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश।*

आरोपी अवैध रूप से कॉल सेंटर का संचालन करके तकनीकी सहायता देने के नाम पर विदेशी मूल के लोगों से ठगी करने वारदातों को देते थे अंजाम।

कॉल सेन्टर से 04 महिलाओं सहित कुल 20 आरोपी गिरफ्तार, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयोग किए जा रहे लैपटॉप व मोबाईल बरामद।

गुरुग्राम: 24 अगस्त 2024 – अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 23/24.08.2024 की रात को निरीक्षक मदन लाल, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण, गुरूग्राम की टीम पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना फ्लैट ए-20, ए-21, ए-22 फ्लोरा एवेन्यू सैक्टर-33 सोहना, गुरुग्राम में अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सैन्टर चलाकर विदेशी नागरिकों को Customer Service देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

“ऑपेरशन एंडगेम” जो कि गुरुग्राम साइबर पुलिस की फर्जी कॉल सेंटर के विरुद्ध चलाई जा रही अनूठी पहल है, के तहत कार्यवाही करते हुए श्री प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशन में एक रेडिंग पुलिस टीम गठित की गई और उपरोक्त सूचना में बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर रेड़ की। रेड़ के दौरान उक्त कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना तथा विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करना पाया जाने पर 04 महिलाओं सहित कुल 20 आरोपियों को कॉल सेंटर से काबू किया गया, जिनकी पहचान महेंद्र बजरंग सिंह, आशीष ओझा, मिनलुन, विडनवांग, विखोंबोउ चावंग, अमौर अबोनमई, नामचुंबो,लब्बोई हाओकिप, अथिहरी लोहरी, के लालबिक्जुअली (महिला), मिनबैते, श्रिया (महिला), पलक(महिला), मनीष कुमार, माओबे संगतम, अचेले (महिला) व रमेश गुरुंग के रुप मे हुई। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),319 BNS & 43, 66, 66D, 75 IT Act. के तहत थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपियों उक्त को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों/अभियुक्तों का विवरण:

आशीष ओझा पुत्र अर्जुन ओझा निवासी ग्राम बाहुन गांव थाना दार्जिलिंग जिला वी-दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल।

मिनलुन पुत्र थाथांग निवासी ग्राम न्यू लम्का चुरा चांदपुर थाना चुराचांदपुर जिला मणिपुर।

विदानवांग पुत्र नामदी निवासी ग्राम समजिउरम पी.एस. जलुकी टाउन जिला पेरेन नागालैंड।

विखोमबोउ चवांग पुत्र अजान चवांग निवासी गांव कांग्लातोनबी थाना सेकमेई इम्फाल पश्चिम मणिपुर।

अमोर अबोनमई पुत्र कवीवांगबौ अबोनमई निवासी गांव खुंखु नागा थाना कांगपोकपी जिला सेनापति मणिपुर।

नामचुंबो पुत्र तादिबो निवासी ग्राम समजिउरम थाना जलुकी जिला पेरेन नागालैंड।

लबोई हाओकिप पुत्र हेसत हाईकिप निवासी ग्राम मोटबुंग ग्राम थाना कांगपोकपी जिला कांगपोकपी मणिपुर।

अथिहरी लोहड़ी पुत्र लोहड़ी निवासी गांव करोंग थाना कांगरोकपी जिला सेनापति मणिपुर।

के. लालबिक्जुअली पुत्री के. लालराममुआना निवासी गांव सेरकावन थाना लुंगलेई जिला-लुंगलेई मिजोरम।

मिनबैते पुत्र पाओ बाइट निवासी गांव गांव न्यू लाम्बुलीन थाना पोरोम्पट जिला इम्फाल पूर्वी मणिपुर।

श्रिया पुत्री राजपाल गोंडोत्रा निवासी मकान नंबर- 87 वार्ड नंबर- 9 थाना उधमपुर जिला उधमपुर जम्मू-कश्मीर।

पलक पुत्री मूल राज निवासी गांव रामबन थाना और जिला रामबन जम्मू-कश्मीर।

महेंद्र बजरंग सिंह पुत्र बजरंग सिंह निवासी ए-48 बीजे रो हाउस, भार्गव रोड मेघानी नगर/कुबेनगर थाना कुबरेनगर जिला अहमदाबाद गुजरात।

मनीष कुमार पुत्र एसएच. राकेश कुमार निवासी ग्राम टप्पल थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश।

माओबे संगतम पुत्र होलिसे पुत्री होलिसे संगतम निवासी ग्राम ओल्ड मोंग थाना किफिने जिला किफिने नागालैंड।

अचेले पुत्री केवेजो निवासी ग्राम दीमापुर थाना एवं जिला फेक नागालैंड।

रमेश गुरुंग निवासी नेपाल।

मोनू कुमार निवासी मकान न0 D -36 तिलक नगर दिल्ली

विनोद शर्मा निवासी नेपाल

शिव बहादुर थापा निवासी नेपाल

पुलिस पूछताछ: आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महेंद्र सिंह इस कॉल सेंटर का मैनेजर है, यह अपने उपरोक्त साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सैंटर को चलाता हैं।

कॉल सेंटर के मालिक/संचालक से पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि यह मई -2024 से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है व ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को Tech support की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान देने के नाम पर ठगी करते है। आरोपी वेंडर के माध्यम से विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर में pop up के माध्यम से एड भेजते हैं। Pop up में टोल फ्री नंबर (TFN) होता है। विदेशी नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर VOIP के माध्यम से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती है। यह लोग विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का टेक्नीशियन बताकर उनकी समस्या दूर करने व उनका पैसा सुरक्षित करने के नाम पर उनके कंप्यूटर में Ultra Viewer एप्लिकेशन डाउनलोड करवा कर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते और विदेशी नागरिकों को हैकर द्वारा उनका कंप्यूटर हैक करने की बात कहकर व उनकी उस समस्या को दूर करने के नाम पर विदेशी नागरिकों से 100-500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड खरीदवा लेते तथा उसके बाद इनके अन्य साथी द्वारा भेजे गए बारकोड पर क्रिप्टोकरंसी को ट्रांसफर करवा लेते तथा गिफ्ट कार्ड का नंबर पूछ लेते तथा इनके अन्य साथी द्वारा गिफ्ट कार्ड रिडीम करवाए जाते थे।

बरामदगी: पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा इस जालसाजी में प्रयोग किए जाने वाले * 16 लैपटॉप व 25 मोबाईल फोन तथा 50 हजार रुपए इनके कब्जा से बरामद* किए गए है।

आगामी कार्यवाही: आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!