प्रदेश प्रभारी व शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिपल्ब कुमार देब का अभिनंदन कार्यक्रम 23 जून कोकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा सांसद नवीन जिंदल और सांसद धर्मबीर सिंह भी आएंगेनई दिल्ली, 21 जून -भाजपा फिर चुनावी मोड में आ चुकी है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पार्टी ने समीक्षा की, मंथन किया और अब पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। विस चुनाव में भाजपा नए अंदाज में सामने आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ कहे जाने वाले रोहतक से ही भाजपा रणघोष कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता को भी 23 जून के कार्यक्रम का न्योता दिया गया है। 23 जून को रोहतक में प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी एवं सांसद बिप्लब कुमार देब का अभिनंदन कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करके चुनावी शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम के लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं दोनों में जोश है। जिस स्तर की खामियां पिछले चुनाव में रह गई थी, सभी को उसी स्तर पर दुरुस्त करने पर पार्टी का फोकस रहेगा। 23 जून का कार्यक्रम इसलिए भी खास है कि इस दिन हरियाणा के सभी पांच सांसद भी रोहतक में ही होंगे। पार्टी के मंगल कमल कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा सांसद नवीन जिंदल और सांसद धर्मबीर सिंह का अभिनंदन किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम की कमान पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय भाटिया के हाथ में है। यहां गौर करने लायक है कि अभी तक दूसरी पार्टियां लोकसभा चुनाव की हार और जीत के दायरे से बाहर ही नहीं आ पाई हैं, लेकिन भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोरशोर से शुरू कर दी हैं। पार्टी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अब नेताओं के नागरिक अभिनंदन समारोह से पार्टी अपने पक्ष में माहौल बनाने में कामयाब होती भी दिखाई दे रही है। टारगेट हरियाणाहालांकि भाजपा ने कार्यक्रम को नागरिक अभिनंदन का नाम दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव में महत्वूपर्ण भूमिका निभाने वाले सभी दमदार नेता रोहतक में एक साथ दहाड़ेंगे। हरियाणा भाजपा के विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब दोनों की गिनती धरातल पर बारीक से बारीक काम करने वाले नेताओं में हैं। धर्मेंद्र प्रधान के खाते में चुनाव प्रभारी रहते हुए कई प्रदेशों में बड़ी विजय दिलाने का रिकॉर्ड है, जबकि सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब हाल ही में लोकसभा चुनाव 6 लाख से अधिक मतों से जीतकर आए हैं। विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब देब की उड़ीसा में सरकार लाने और लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका है। अब इन दोनों नेताओं का अगला टारगेट हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को लाना है। वहीं पूरे कार्यक्रम की कमान संभाल रहे पूर्व सांसद संजय भाटिया की गिनती धरातल पर मेहनत करने वाले नेताओं में होती है। कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैंभाजपा विधानसभा चुनाव के रण के लिए खुलकर मैदान में है। हाल ही में कांग्रेस की दिग्गज लीडर किरण चौधरी भाजपा में शामिल हुई है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनता नजर आ रहा है। पार्टी के सूत्रों की मानें तो दूसरी राजनीतिक पार्टियों की कई बड़ी हस्तियां भाजपा में शामिल हो सकती हैं। इसके लिए भाजपा ने पहले से ही बिसात बिछा ली है, अब उचित समय का इंतजार किया जा रहा है। दिल्ली से रोहतक तक तैयारीभाजपा राजनीतिक माहौल बनाने में मास्टर है, इसलिए 23 जून को रोहतक में होने वाले नागरिक अभिनंदन की तैयारी बड़े स्तर पर की गई है। दिल्ली से लेकर रोहतक कार्यक्रम स्थल तक लगभग एक दर्जन जगहां पर पार्टी प्रभारी, सह प्रभारी का जोरदारर स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर काफी मशक्कत पिछले तीन-चार दिनों से की जा रही है। हर चीज परखी जाएगीभाजपा में अभी तक टिकट बंटवारे यानी उम्मीदवार को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह भी तय है कि 23 जून के कार्यक्रम में हर नेता की नब्ज पर पूरी तरह नजरें रहेंगी। कौन नेता कितने वजन का है, इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता बारीकी से हर तरह की चीज परखेंगे। Post navigation धनखड़ ने की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात मोदी के तीसरे कार्यकाल में केवल दो जाट जुनियर मंत्री, फिर किरण श्रुति के सहारे कैसे जीतेंगें विश्वास