सीएंडडी वेस्ट, कूड़ा-कचरा तथा बागवानी कचरे से जुड़ी शिकायतों के लिए 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम

गुरूग्राम, 13 जून। शहर में निगम क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयासों में किसी प्रकार का लूप हॉल ना रहे यह सुनिश्चित करने व ग्राऊंड एक्टीविटिज को मॉनिटर करने के लिए सेक्टर-42 स्थित नगर निगम कार्यालय में 24/7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। बता दें कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 19 टीमों का गठन करके वार्ड वाईज जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त टीमें एक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पूरी तत्परता के साथ फील्ड में उतरकर अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

डीसी निशांत कुमार यादव ने नियंत्रण कक्ष से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि हेल्पलाईन नंबर 9821395367 के साथ यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहेगा। वहीं सीएंडडी वेस्ट के लिए 7290088127, कूड़ा-कचरा के लिए 7290097521 तथा बागवानी कचरे के लिए 7290076135 पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायतें भेजी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई प्रत्येक टीम को 2-2 वार्ड आवंटित किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार अपने आवंटित क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफाई एजेंसियों के कार्य की निगरानी भी करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को भेजेंगे।

error: Content is protected !!