प्रत्याशी 9 मई को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नामांकन वापिस, 9 मई को ही दोपहर 3 बजे आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह

गुरूग्राम, 07 मई। गुड़गांव संसदीय सीट के नामांकन की स्क्रूटनी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में की गई। जिसमें 26 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, वहीं 04 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया, उनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह की कवरिंग कैंडिडेट मनीता सिंह, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल यादव के कवरिंग कैंडिडेट राहुल यादव, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर के कवरिंग कैंडिडेट जितेंद्र भारद्वाज व इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सौराब खान के कवरिंग कैंडिडेट मोहम्मद नसीम का नामांकन शामिल हैं।

गुड़गांव संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि 30 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसकी आज 7 मई को प्रत्याशी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी। स्क्रूटनी के दौरान नामांकन पर्चा में अलग-अलग कारणों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ का एफिडिवेट में कमियां, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से 6 मई तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान 30 प्रत्याशियों ने 49 नामांकन पर्चा दाखिल किया था। जिसमें किसी ने चार सेट, तो किसी ने तीन व दो सेट जमा कराए थे।

इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि आज की गई स्क्रूटनी में 26 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर, निर्दलीय उम्मीदवार फौजी जय कवर त्यागी(दीक्षित),
राइट टू रिकॉल से वंदना गुलिया, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव, एसयूसीआई(कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार, भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी लाल चंद यादव, जन सेवक क्रांति पार्टी से विजय कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी अशोक जांगड़ा व आजाद सिंह, स्वयं शासन पार्टी से प्रत्याशी धर्मेंद्र ठाकरान, राहुल ठाकरान स्वतंत्र उम्मीदवार,
पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया(डेमोक्रेटिक) से ईश्वर सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से आकाश व्यास, निर्दलीय उम्मीदवार बलवान सिंह व अक्षत गैत, बहुजन समाज पार्टी से विजय कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से समय सिंह, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से सम्पूर्ण आंनद, इंडियन नेशनल लोकदल से सोराब खान, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर, निर्दलीय उम्मीदवार सोनी हेमलता, अजय कुमार, विष्णु यादव, कुशेवर भगत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!