राव इंद्रजीत के मोदी परिवार अपनाने से खासे नाराज दिखे दक्षिण हरियाणा के लोग, कहा नेतृत्व कमजोर हुआ : माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 29 अप्रैल 2024 उम्मीदवारी तय हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है मगर किसी भी जनसभा में अपेक्षित जनसमर्थन नहीं जुटा पा रहे हैं राव इंद्रजीत सिंह, कारण 16 फरवरी माजरा (रेवाड़ी) एम्स आधारशिला पूजन एवं रैली और 11 मार्च द्वारका एक्सप्रेस-वे शुभारंभ व रैली का फ्लॉप शो साबित होना तो नहीं ?

पिछले दसों साल राजाई अहंकार में जिए चिर-परिचितों के अलावे किसी भाजपाई से मिले ही नहीं और अब वह इनका साथ देने को तैयार नहीं जिस कारण राव को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं अपने पक्ष में माहौल बनाने में और जो इनके निजी लोग (प्रशंसक) थे उनकी संख्या भी निरंतर घट रही है, खैर इनका विचार तो यह था कि लोगों से क्या मिलना मोदी लहर दौड़ रही है घर बैठे जीत हाँसिल कर लेंगें अर्थता मोदी के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगाना चाह रहे थे मगर वो होती दिखाई नहीं दे रही इसी कारण राव इंद्रजीत के चेहरे पर चिंता के बादल छाए हुए हैं ?

आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी कहते हैं कि *वर्तमान में राव इंद्रजीत मोदीजी के इतने भगत हुए कि अपने नाम के आगे (मोदी का परिवार) लिखने लगे हैं मगर इस बात का असर दक्षिणी हरियाणा में बहुत भारी पड़ा है, स्थानीय लोग राव तुलाराम का दर्जा वीर शहीद से भी अधिक मानते हैं तथा रामपुरा हाउस को उनके स्मारक के रूप में मानते हैं जहाँ विरासत संभालने वाले राजा राव वीरेंद्र सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे वो भी उस दौर में जब नारा लगाया जाता था ‘इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा” उस आयरन लेडी को झुका दिया था आज उसी कुल का भूषण मोदी के परिवार में जाकर नतमस्तक हो गया, इससे अतिदुखी मन से लोगों ने कहा कि उनका नेतृत्व इतना कमजोर पड़ जाएगा सोचा भी नहीं था, लोगों का आक्रोश देखकर तो प्रतीत होता है कि अहीरों की वोट मिलना भी मुश्किल हो गया है !

माईकल सैनी ने कहा कि मोदी लहर कम हो गई इसका प्रमाण कल बावल में देखने को मिला, राव इंद्रजीत सिंह जो मोदी गीत गाते नहीं थकते थे वह अचानक अपनी उपलब्धियां गिनाने लगे लेकिन बात उनके कार्यो की करें तो उनका दायरा भी केवल निगम पार्षदों, नगर परिषद, स्थानीय निकायों के चुनावों में राजनीतिक खेल करना ही रहा है मगर अबकी बार उनके ही साथ बहुत बड़ा खेला करने जा रही है जनता जिस कारण वह भयभीत हुए घूम रहे हैं ।

error: Content is protected !!