अब सांसद विधायक का चुनाव लड़ेगा और विधायक सांसद का रणजीत चौटाला से रिक्त हुए स्थान पर चुनाव और उम्मीदवार की घोषणा क्यों नहीं हुई? भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक चंडीगढ़। आज नायब सैनी को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए स्थान पर उम्मीदवार घोषित किया गया है। अजब इत्तफाक देखिए कि नायब सैनी कुरूक्षेत्र से सांसद थे। वह करनाल से लोकसभा लड़ रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहीं से विधायक थे। अब वे यहां से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। मजेदारी देखिए कि अब सांसद विधायक का चुनाव लड़ेगा और विधायक सांसद का। वैसे हरियाणा की राजनीति में मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी की जोड़ी को कुछ राम-हनुमान की जोड़ी की तरह देखा जाता है और अब यह जोड़ी मिलकर अपने चुनाव प्रचार में लगेगी। परिणाम क्या होंगे यह तो समय के गर्भ में है परंतु चुनाव प्रचार में भी यह जोड़ी साथ ही दिखाई देते रहने की पूर्ण संभावना है। एक प्रश्न मेरे दिमाग में तो है शायद आपके दिमाग में भी हो कि करनाल विधानसभा का चुनाव और उम्मीदवार लोकसभा के साथ घोषित हो गया लेकिन रणजीत चौटाला से रिक्त हुए स्थान पर चुनाव और उम्मीदवार की घोषणा क्यों नहीं हुई? Post navigation लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी 26 मार्च से हैफेड द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का फरमान जारी, खरीद के प्रबंध नही : विद्रोही