चंडीगढ़/फरीदाबाद, 14 मार्च 2024 – 13 मार्च 2024 को नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में विधायक नीरज शर्मा ने सरकार के विरोध में बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल को सुनाते हुए कहा कि नारी सताए तीन मिटे, रावण, कौरव, कंस, ब्राह्मण सताए सब मिटे धन, वैभव और अंश…. निर्दलीय विधायको को लेकर सदन में बोले विधायक नीरज शर्मा। सदन मे कहा कि गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायको में काफी उम्मीद है। लेकिन सरकार के बनने के बाद ऐसा ना हो कि इनकी स्थिति शेर की जगह शेरू के जैसी जो जांए। विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चैतावनी देते कहा कि अभी तो आपके पास संख्या बल है जो आप सरकार बना रहे है लेकिन जब जनता के बीच में लोगो से वोट मांगने जाओगे तो आपको पता चलेगा कैसे जनता लाईनो में लगी पडी है किसी विधवा की पैशन कट गई, कोई परिवार पहचान पत्र से परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तंज कसते हुए सदन में बोले विधायक नीरज शर्मा। इतना घमंड भी अच्छा नही होता, पद पर रहते हुए मुझे एक सरकार कार्यक्रम में आने से रोक दिया, लेकिन प्रभु की लीला देखो कहा-2 जाने से रोक दिया। Post navigation लोकसभा चुनाव से पहले क्यों बिखर गया बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, इन कारणों से जानिए सरकार टूटने की वजह देश की हर महिला के उत्थान में सहायक साबित होगी कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी: कुमारी सैलजा