वोट डिलीट होने पर या नये नाम जुड़वाने के लिए तुरंत उठाएं कदम, आचार सहिंता से पहले बनवाएं अपना वोट- हुड्डा

जनता के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करें कांग्रेसजन, हरेक वोटर की करें मदद- हुड्डा

चंडीगढ़, 11 मार्चः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में वोट कटने की शिकायतों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने तमाम मतदाताओं, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के लिए जारी अपने संदेश में सभी से नवीनतम वोटर लिस्ट चेक करने और जनता से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महोत्सव में सक्रिय होकर शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई विधानसभा में वोट कटने की शिकायतें आ रही हैं। लोगों ने उन्हें जानकारी दी है कि कई जगह वोटरों के वार्ड भी बदल दिए गए हैं। अगर यह जानकारी पूर्णतया या आंशिक तौर पर भी सही है तो बड़ी संख्या में आम लोग वोट डालने के संवैधानिक अधिकार से वंचित रह जाएंगे।

हुड्डा ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को इस मामले में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने, अपने परिवार और अपने-अपने क्षेत्रों की नवीनतम वोटर लिस्ट पूरी सावधानी से चेक करें। घर घर कांग्रेस – हर घर कांग्रेस अभियान में और तेजी लाये। यदि कहीं किसी के नाम गलत ढंग से कट गए हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके नाम जुड़वाने या नया वोट बनवाने में पूरी मदद करे और जिला निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट लेकर उसमें गांव व वार्ड के मतदाताओं के नामों का मिलान करें। अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी आ रही है तो उसके संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं और फिर से वोट जुड़वाने का काम करें। कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता अपने स्तर पर इसकी जिम्मेदारी लें ताकि किसी भी नागरिक से उसका वोट देने का संवैधानिक अधिकार ना छीन सके। देश में किसी भी वक्त आदर्श आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। इसलिए यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

error: Content is protected !!