जिसमें शिक्षा के लिए 538.85 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आवंटन भी शामिल है चंडीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा का कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) में उल्लेखनीय निवेश है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 1,457.13 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, जिसमें शिक्षा के लिए 538.85 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आवंटन भी शामिल है। यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर आयोजित बैठक में दी गई । बैठक मे दौरान मुख्य सचिव ने प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को सीएसआर के तहत संभावित परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देना मुख्य सचिव श्री कौशल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अध्यक्ष के प्रदेश भर में सतत और समावेशी विकास को चलाने के दृष्टिकोण पर जोर दिया। इसमें सीएसआर निधियों के उपयोग के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करना और उन्हें सुविधाजनक बनाना शामिल है। उन्होंने सीएसआर पहल के माध्यम से वास्तविक समय की निगरानी, प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और राज्य में समग्र विकास को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। सीएसआर पहल के लिए परियोजना की ये हैं श्रेणियां बैठक में सीएसआर परियोजनाओं व पहलों तथा उनके निष्पादन , पूरा होने की समय सीमा के आधार पर दो श्रेणियों को रेखांकित किया गया। श्रेणी 1 में ऐसी परियोजनाएं हैं, जिन्हें चालू वित्त वर्ष (31 मार्च, 2024 तक) के भीतर लागू किया जा सकता है। श्रेणी 2 में ऐसी परियोजनाएं शामिल की गई हैं, जो एक से दो साल के भीतर निष्पादित की जा सकती हैं और चरणों में लागू की जाएंगी। Post navigation शंखनाद की ध्वनि के साथ सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन से हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, आरक्षण, पारदर्शिता और मेरिट की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां- हुड्डा