*भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज़ पर जारी किया गया अभियान ।*
*बेरोजगारी, अग्निवीर सेना भर्ती, नशा, सरकारी भर्तियां, विदेश पलायन, शिक्षा व खेल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी ।*
*हरियाणा के नौजवानों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को एक मंच पर लाने की तैयारी में युवा कांग्रेस ।*
*विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासरत नौजवानों के अधिकारों की संगठित आवाज़ बनेगा यह अभियान – दिव्यांशु बुद्धिराजा*
*इस अभियान के तहत संगठनात्मक विस्तार कार्यक्रम व विभिन्न सेलस का भी किया जाएगा गठन ।*

 चंडीगढ़, 27 सितंबर 2023:  हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से  “युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो” अभियान की शुरुवात की व पत्रकार वार्ता कर इस अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी 

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासरत युवाओं को एक साथ संगठित करके उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रखरता से उठाने का कार्य करेगी। यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम होगा जिसके माध्यम से हर वर्ग का युवा एक मंच पर आएगा और अपनी समस्या व अधिकारों की आवाज को दृढ़ता से सरकार के समक्ष रखेगा 

उन्होंने प्रदेश के युवाओं को प्रभावित करने वाले सात मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, अग्निवीर सेना भर्ती, नशा, सरकारी भर्तियाँ, विदेशी पलायन, शिक्षा, खेल आदि के तहत नौजवानों को इस अभियान के तले जोड़ने की बात कही , उन्होंने बताया कि प्रदेश का युवा आज इन समस्याओं से जूझ रहा है, और इन समस्याओं का क्या समाधान हो सकता इस विषय पर युवा कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से युवाओं के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम करेगी 

उन्होंने कहा कि हम एक युवा राष्ट्र है, और अगर किसी प्रदेश का युवा अगर हर समय दिक्कत और परेशानियों से ही घिरा रहेगा तो फिर उस प्रदेश का न तो कोई विकास हो सकता और न ही उस प्रदेश का कोई भविष्य सोचा जा सकता है, इसलिए युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस इन सभी विषयो पर युवाओं के साथ संवाद करेगी और उन समस्याओं के लिए सरकार से संघर्ष भी करेगी

उन्होंने कहा कि एचएसएससी/एचपीएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं में किया जा रहा भ्रष्टाचार, लापरवाही व गलत कायदे-कानून से की जा रही भर्तियों के खिलाफ भी हरियाणवीं युवाओं को लामबंद कर सरकार पर नकेल कसने का कार्य इस अभियान के माध्यम से करेगें। 

उन्होंने बताया कि इस अभियान में इसके साथ साथ संगठन विस्तार कार्यक्रम भी किए जाएँगे , जिसमें जिला,विधानसभा व ब्लॉक इकाइयों का गठन व लीगल, डॉक्टर , रीसर्च , RTI आदि सेल के गठन भी इसी अभियान के माध्यम से किए जाएँगे

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के पहले फेज के तहत यह संवाद कार्यक्रम व संगठन विस्तार अभियान अगले 50 दिन में  पूरा होगा व प्रदेश की राजनीति में युवा कांग्रेस हरियाणा के युवाओं के इन मुद्दों पर पूरे दम से संघर्ष करते दिखाई देगी। 

इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा , विशाल सैनी , सिकंदर संधु , आशु , अंकुर मेहता , मुकेश सिरस्वल , अक्षयदीप चौधरी ,अनिल चौहान  अंकुश निषाद , मीडिया प्रभारी अभिमन्यु गाहल्याण , कविश सलूजा उपस्थित रहे 

error: Content is protected !!