बीजेपी और जेजेपी के कई पदाधिकारियों ने भी थामा कांग्रेस का दामन चंडीगढ़, 28 अगस्तः हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। आज एकबार फिर 2 दर्जन नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की। इनमें बीजेपी और जेजेपी के कई नेता शामिल रहे। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थामा। हुड्डा ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका स्वागत किया। कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में बीजेपी SC सेल के उपाध्यक्ष जसविन्द्र सिंह टिटा, पंचकूला से जेजेपी के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सांगवान, पंचकूला जेजेपी महासचिव अशोक बलहारा, सतं कबीर सभा जींद के प्रधान एवं सहकारी बैंक के वाइस चेयरमैन बलबीर दुग्गल, बीजेपी के युवा अध्यक्ष रहे संजय अटवाल, जितेंद्र सिंह सरपंच वजीरनगर, खजान सिंह पूर्व सरपंच डोहर, बलजींद्र सिंह पूर्व सरपंच प्रेमपुरा, चंद्रभान पूर्व सरपंच कवारतन, गुरमेज सिंह पूर्व सरपंच उमेदपुर, गुरविन्द्र सिंह ब्लाक समिति मेम्बर कवारतन,अवतार सिंह पूर्व ब्लाक समिति मेम्बर, सूबे सिंह कमेटी प्रधान कवारतन, जुलाना बीजेपी के पूर्व महामंत्री रहे जयप्रकाश, पूर्व पंच किशोर कुमार, श्री चंद्रशेखर आजाद ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सौरभ चौधरी, श्री चंद्रशेखर आजाद ट्रस्ट पंचकूला चेयरमैन सुनील चहल, खड़क मंगोली से बीजेपी इंचार्ज आकाश शामिल रहे। इनके साथ सोहन सिंह पंच रामपूरा, राजकुमार सैनी रिटायर इन्स्पेक्टर खानपुर, दलेर सिंह पंच प्रेमपूरा, सुखविन्द्र सिंह नम्बरदार हरनौला, अगूर सिंह डोहर, गुरजीत सिंह रामपूरा, शमशेर सिंह कैथल, गुलाब सिंह, शिवशंकर खेड़ी गुलाम अली, ,गुरदेव सिंह उमेदपुर, बन्ता राम। राहुल दांगी, अशोक दुग्गल पंच, जयवीर दुग्गल पंच, संदीप दुग्गल पंच, रोशनदास नम्बरदार, ईश्वर इन्दौरा, पूर्व ब्लाक समीति मेम्बर ऋषिपाल दुग्गल, सोनू चहल, सन्दीप चहल, राकेश चहल, अंकित चहल ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। Post navigation कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए कारनामों को लेकर जनता के बीच जाएगी सरकार – मुख्यमंत्री 4500 शक्ति केंद्रों पर जाएंगे भाजपा के हजारों अल्पकालीन विस्तारक: औमप्रकाश धनखड़