भाईचारा कांवड़ यात्रा के केस पर जयहिंद की चेतावनी- पकड़ना है तो अब पकड़े, भागोड़ा बोलने की जरूरत नहीं शेरदिल हैं सभी, गादड़ बिल्ला नहीं रहते साथ : जयहिंद रौनक शर्मा पानीपत । नवीन जयहिंद सरकार को सद्द्बुद्धि दिलाने व इस नाकारा सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए हरिद्वार से रोहतक बेरोजगर रांडा (पेंशन) कावंड़ यात्रा लेकर आएंगे। रोहतक से चल पानीपत पहुंचे नवीन जयहिंद ने प्रेसवार्ता करके बताया कि यह कांवड़ यात्रा हरिद्वार से यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़, अम्बाला, करुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व गोहाना होते हुए रोहतक पहुंचेगी। 5 साल पहले भाईचारा कावड़ यात्रा का केस फर्जी – जयहिंद जयहिन्द ने बताया की पांच साल पहले भाईचारा कांवड़ यात्रा के दौरान जो हम पर केस किया गया था वह बिलकुल फर्जी था, जिसमें जयहिंद और सोनू मालिक(मोखरा) को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उसमे दो साथी नवीन मालिक व जोगेंद्र धानक थे, जिनका इस केस से कोई लेना देना नहीं था। फिर भी पानीपत प्रशासन का फोन आया की ऊपर से दबाव है उन्हे पेश करें। तो इसी मामले में जयहिंद नवीन मालिक व जोगेंद्र धानक को पानीपत प्रेसवार्ता में लेकर पहुंचे और प्रशासन से कहा की अगर हमे गिरफ्तार करना है तो कर ले लेकिन बाद में उन्हें भगोड़ा बोलने की कोई जरूरत नहीं है। जयहिंद ने कहा की अगर अब नही पकड़ सकते तो हम 13 जुलाई को कांवड़ लेकर यही पानीपत से ही गुजरेंगे तब पकड़ लेना। जयहिंद के साथ सब शेरदिल रहते है कोई गादड–बिल्ला नही रहता। साथ ही जयहिन्द ने लाखों भोले के भक्त जो कांवड़ ला रहे है उनको भी शुभकामनाएं दी और सन्देश देते हुए कहा कि सभी बड़े प्यार-प्रेम व सावधानी पूर्वक कांवड़ लाएं। सरकार द्वारा घोषणा की गई रांडा पेंशन योजना की नवीन जयहिन्द ने निंदा की। साथ ही मुख्यमंत्री की इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की योजना की बजाए युवाओं को रोजगार दिया जाए। ताकि उनके सामने रांडा रहने की नौबत ही ना आए। अगर फिर भी सरकार रांडा पेंशन देना चाहती है तो इसे सरकारी बटेऊ की उपाधि दी जाए। सरकार रांडा पैंशन 5100 रु करे – जयहिंद जयहिन्द ने सरकार नसीहत देते हुए कहा है की या तो सरकार अपने किये वादे मुताबिक बेरोजगारों रांडो की शादी करवाये नही तो इन बेरोजगर रांडो की शादी करवाये व रोजगार दे, या उनकी पेंशन 5100 रुपए करे और रांडा पेंशन का नाम बदल कर मान-तान रखा जाए, ओर उपाधि सरकारी बटेऊ की दी जाए। क्योंकि रांडे व्यक्तियों का समाज मे बहुत अहम योगदान होता है। नवीन जयहिन्द ने कहा बेरोजगार रांडो की उम्र 45 से 60 ही क्यों, 35 से 100 साल करो और पैंशन 2750 ना करके 5100 करो। स्कीम का नाम पेंशन नहीं मान-तान स्कीम रखो। साथ ही इन्हें उपाधि सरकारी बटेऊ की देनी चाहिए। नवीन जयहिन्द ने कहा विधायक व सांसद की पेंशन पर 2 लाख या 3 लाख इनकम का दायरा नहीं तो रांडों (बेरोजगारों) पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है। जयहिन्द ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा एक सप्ताह में 600 किलोमीटर का सफर तय करेगी और इस कांवड़ यात्रा का मकसद यह है कि जो हरियाणा में जनता परेशान है उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। भगवान भोलेनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे व हमे इस सरलार से लड़ने की शक्ति दे। यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय रांडा बनाना चाह रही है साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हमने पहले भी बेरोजगारी व नशे के खिलाफ कावंड़ निकली है तो इस बार भी हम इन निम्नलिखित मुद्दों को लेकर कावंड़ यात्रा निकलेंगे। —परेशान जवानी— हरियाणा में 10 लाख बेरोजगार युवा लाइन में खड़े है नौकरी लेने के लिये युवाओ को नौकरी नही- नशा फूल मिल रहा है सरकार रोक लगाने में नाकामयाब रही है शराब के ठेके खोलने पर ज़ोर दे स्कूल/कॉलेज बंद हो रहे है रोज़ हरियाणा में बढ़ता क्राईम-घटता रोजगार हर रोज़ महंगाई बढ़ रही है लोगो को काम नही मिल रहा है हरियाणा के दो लाख युवाओ को नौकरी दो CET क्वालीफाई करो —परेशान बुढापा— 5 लाख बुढापा पेंशन बनाओ, विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन बनाओ5100 रुपये पेंशन करो BPL कार्ड बनाओ, फैमिली आईडी(PPP) ठीक करो, प्रोपर्टी आईडी का समाधान करोबढ़ती महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ रखी है रसोई में राशन नही है कावडियो के लिए सड़को को ठीक कराए सरकार – जयहिंद जयहिंद ने बताया की पानीपत का जो सैनौली रोड है वह बिलकुल टूटा पड़ा है जिसे लेकर प्रधान राम रत्न शर्मा बहुत बार प्रदर्शन कर चुके है। वह एक बहुत बड़ा रास्ता है जहां से बोले के भक्त कांवड़ लेकर आते है तो इसी मामले पर जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पानीपत से विधायक प्रमोद विज व वहा से सांसद संजय भाटिया पर कटाक्ष करते हुए कहा की अगर वह रोड जल्द से जल्द कावड़ियों की सुविधा के लिए ठीक करवाया जाए नही तो आपको पाप लगेगा क्योंकि बड़ी मात्रा में भोले के भक्तो का वहां से आना जाना होता है। साथ ही जयहिंद ने इन सभी नेताओ को नसीहत देते हुए कहा की सौ–सौ मीटर भागकर कावड़ के फोटो खिंचवाने से व सिर्फ भोलेनाथ की जय बोलने से कोई फायदा नही होता, अगर मुख्यमंत्री, किसी मंत्री, विधायक, सांसद में हिम्मत है तो हरिद्वार से कावड़ लाकर दिखाए। साथ ही जयहिंद ने कहा की वह जो मुर्दा विपक्ष है उन्हे भी कावड़ लानी चाहिए ताकि भगवान भोलेनाथ उन्हे भी जनता की आवाज उठाने की शक्ति दे। Post navigation गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गयी है – दीपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री ने इंडियन ऑयल ग्रुप से की अपील, एक बार फिर अपना सीएसआर कर्तव्य निभाने के लिए आगे आएं, जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों की मदद करें