सिरसा में विरोध के चलते 15 IPS की तैनाती
20 से अधिक DSP सुरक्षा में रहेंगे

सिरसा – कल सिरसा आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के विरोध देखते हुए पुलिस ने अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके लिए 15 सीनियर आईपीएस और 20 से अधिक DSP को सुरक्षा में तैनात किया गया है। DGP ने सख्त हिदायत दी है कि शाह की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो पाए। DGP पीके अग्रवाल खुद सुरक्षा व्यवस्था की हर पल जानकारी लेंगे।

हरियाणा में राजनीतिक दलों के साथ ही पंच-सरपंच, खापें केंद्रीय गृह मंत्री के हिसार दौरे को लेकर विरोध की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में सरकार शाह की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं चाहती है।

पुलिस ने बनाई 11 स्पेशल यूनिट
केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस की 11 यूनिट बनाई गई हैं। हर यूनिट का इंचार्ज IPS अधिकारी को बनाया गया है। इन यूनिटों में 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस के 30 अधिकारी और 200 महिला पुलिस के जवान शामिल किए गए हैं। साथ ही हर यूनिट में NGO कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है, जिनकी संख्या 680 है।

error: Content is protected !!