2022 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को सहायक आयुक्त प्रशिक्षण के तहत  के पद पर नियुक्त किया गया है।

चंडीगढ़, 27 अप्रैल- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा, 2022 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को सहायक आयुक्त प्रशिक्षण के तहत  के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप सिंह, आईएएस एसडीओ (सिविल), दक्षिण गुरुग्राम और सीईओ, श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम को  जितेंद्र कुमार के स्थान पर सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी गुरुग्राम-2 और एलएओ गुरुग्राम और जीएमडीए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि जितेंद्र कुमार को संयुक्त सीईओ, गुरुग्राम, मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम लगाया गया है।

महा प्रबंधक हरियाणा रोडवेज, कुरुक्षेत्र हरप्रीत कौर को  चंद्रकांत कटारिया के स्थान पर सटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र लगाया गया है।

चंद्रकांत कटारिया अब संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) सहकारी समिति हरियाणा होंगे।

मुख्य सचिव द्वारा आज यहां जारी एक अन्य आदेश में 6 आईस आफिसर नामतः अंकुर कुमार चौकस, अंजलि श्रोत्रिय,अर्पित संगल, ज्योति, राहुल और शाश्वत सांगवान को क्रमशः  सहायक आयुक्त (एसी) प्रशिक्षणाधीन (यूटी) जींद, रोहतक,  हिसार, यमुनानगर ,नूंह और सिरसा लगाया गया है।

error: Content is protected !!