चंडीगढ़ , 23 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं का संचालन 27 फरवरी, 2023 से करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 22 मार्च, 2023 तक चलेंगी तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरम्भ होकर 24 मार्च, 2023 तक चलेंगी । उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:00 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 8972 रि-अपीयर एवं 904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे। Post navigation सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की फाईनल चैक लिस्ट 24 से होगी लाईव ग्रामीण आंचल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत खेल फिर से होंगे शुरू, 12 खेल होंगे शामिल – मुख्यमंत्री